बीकानेर 03 जनवरी । युवा स्वर्णकार संस्था ( जयपुर) की स्थानीय शाखा के लूणकरणसर तहसील अध्यक्ष व बीकानेर जिला अध्यक्ष ने मिलकर श्री मोनिका सोनी आसट (शिक्षिका)को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मोनिका सोनी सहित व उनके परिवार जन उपस्थित थे।
नाल बड़ी में कार्यरत शिक्षक संपत सिंधवालिया को भी अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
साथ ही लूणकरणसर सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसीपल मैडम डॉ शशि वर्मा भूण का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी।
संस्था के लूणकरणसर तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश मोसुण ने बताया कि वह पिछले दो सालों से लगातार यह कार्य कर रहे हैं और अब तक लगभग तीन सो से ज्यादा राजकीय सेवा क्षेत्र में कार्यरत आदरणीय महानुभावों को अभिनंदित कर मोमेंटो भेट कर चुके हैं और आगे भी यह श्रृंखला जारी रखने की कामना करते हैं।
संस्था के जिलाध्यक्ष श्रवण(रवि) कुकरा ने बताया कि
संस्था का उद्देश्य है कि सभी समाज के लोग और माताएं बहनें जो राजकीय सेवा क्षेत्र में कार्यरत हैं वो एकजुटता और लगन से कार्य करते हुए समाज में शिक्षार्थियों और खास तौर से बालिकाओं की शिक्षा हेतु समग्र रूप से प्रयासरत हो।
इस कार्य मे संस्था के आर्यन मांडण, मदन देवाल,पुखराज बुटन,ताराचन्द मांडण,धर्मन्द्र डावर,गोपाल जोड़ा,मुकेश मांडण,विमल कुकरा,राजेश बुटण इत्यादि समाज के लोग सहयोगी है।