बीकानेर, 03 जनवरी । सोमवार को बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत के पहले दिन मुरलीधर व्यास कॉलोनी के प्राथमिक चिकित्सालय में 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डॉ राहुल व्यास के नेतृत्व में बच्चों का यह टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया मुरलीधर व्यास कॉलोनी के कांग्रेस प्रतिनिधि जितेंद्र जोशी ने सक्रिय भूमिका निभाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया, जोशी हॉस्पिटल संबंधी प्रत्येक कार्य के लिए सभी के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । पेरेंट्स अनिल व्यास, निर्मल स्वामी ने डॉ साहब के कुशल नेतृत्व के लिए उनका आभार जताया ।डॉ व्यास ने बताया की कोरोना के लिए टीकाकरण ही एकमात्र समाधान है, जिसे सभी को शीघ्रता शीघ्र अपनाना चाहिए।