बीकानेर, 03 जनवरी ।15+ किशोरावस्था युवक युवतियों में वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह बीकानेर 3 जनवरी आज से बहु प्रतीक्षित किशोरावस्था के युवक-युवतियों के कोरोना वैक्सीन का प्रारंभ यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किया गया बीकानेर में भी बीछवाल स्थित शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भी किशोरावस्था के टीकाकरण की प्रति युवक-युवतियों में बहुत अच्छा उत्साह व जोश देखने को मिला वैक्सीन प्लान के अनुसार शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बीछवाल को डिस्पेंसरी के साथ-साथ खारा उद्योगी क्षेत्र आरसीपी कॉलोनी के स्कूल मैं किशोरावस्था के छात्र छात्राओं के लिए भी कोरोना वैक्सीन का आयोजन किया गया केंद्र प्रभारी डॉ पीके सरीन ने बताया आरसीपी कॉलोनी के स्कूल खारा उद्योग संघ व केंद्र मैं कोवीशिल्ड वह कोवैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज के साथ साथ 15 प्लस के किशोरावस्था का भी टीकाकरण किया गया शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ पी के सरीन सी एच ए रामकुमार सीएचसी आयशा बानो वेरीफाई राजेंद्र कुमार व तरुण खारा में वेरी फायरस अनुज सी एच ई ममता सी एच ए मनीष सी एच ए वसीम अन्य सभी स्टाफ वैक्सीनेशन प्लान की सफलता में सहयोगरत रहे।