वीर जगराम जी के स्मारक पर हुई पूजा अर्चना

0
23

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

जूनागढ़ परिसर में वीर जगराम जी के स्मारक पर पूजा अर्चना व महाप्रसादी

बीकानेर 26 जून । गुरुवार को राजपुरोहित समाज के वीर सेनापति श्री जगराम जी की पुण्यतिथि पर उनके वंशज राजपुरोहित बंधुओ द्वारा जूनागढ़ परिसर में स्थित उनके स्मारक स्थल पर पूजा अर्चना हवन इत्यादि कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और समाज के पुरुषों महिला बच्चों ने भंडारे के रूप में प्रसाद का ग्रहण किया।

वीर जगराम जी सेवा समिति जूनागढ़ के नवल किशोर राजपुरोहित देसलसर ने बताया कि उनके स्मारक स्थल पर सुबह 9:00 बजे हवन पूजा पाठ एवं आरती कर्मकांड पंडितो के सानिध्य में किया गया आरती के पश्चात सुबह 11:00 बजे से महाप्रसादी का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में बीकानेर के गण मान्य लोग एवं राजपुरोहित समाज के लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here