बीकानेर 2 अक्टूबर ।
शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा नगर के वरिष्ठ शायर डॉ नासिर ज़ैदी का सम्मान किया गया । कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए यह सम्मान डॉ ज़ैदी के बर्तन बाजार स्थित निवास पर किया गया ।
शब्दरंग संयोजक अशफ़ाक़ क़ादरी ने कहा कि शायर डॉ नासिर ज़ैदी साहित्य के मौन साधक है । डॉ ज़ैदी ने खुद को प्रचार प्रसार से हमेशा दूर रखा है । संस्था सचिव राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि डॉ नासिर ज़ैदी ने अपने नए तेवर के कलाम से गहरी छाप छोड़ी है । प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास ने कहा कि डॉ नासिर ज़ैदी हमेशा नगर की प्रतिभाओं को आगे बढाते रहे हैं । कवि बाबूलाल छंगाणी ने कहा कि डॉ ज़ैदी की मौन साधना का सम्मान होना चाहिये ।
सम्मान से अभिभूत डॉ नासिर ज़ैदी ने कहा कि वे अपना रचनाकर्म मानवीय अनुभूति को सहेजने के लिये करते हैं । कार्यक्रम में डॉ ज़ैदी की बहन डॉ सोफ़िया ज़ैदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।