अज़ीज़ भुट्टा
बीकानेर 03 जनवरी। देश में 15 साल से ऊपर के युवाओं को लगने वाले टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह है सोमवार को पहले दिन ही लोगों ने टीका लगवाने के लिए काफी उत्साह दिखाया मगर एक युवा के साथ ऐसा हुआ कि उसने अपने मोबाइल पर वैक्सीनेशन करवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की । मजे की बात यह है कि स्लॉट बुकिंग होते ही मोबाइल पर टीका लगवाने का आ गया प्रमाण पत्र।
मामला है बीकानेर के पांच नंबर डिस्पेंसरी का जहां पर एक युवा मोहम्मद बुरहान ने अपने मोबाइल से कोवैक्सीन लगाने के लिए स्लॉट की बुकिंग 1:00 बजे कर दी थी 2:30 बजे उनके पास सफलतम टीका लगवाने का मैसेज आ गया जिसमें लिखा था कि आपके कोवैक्सीन का सफलतम टीकाकरण हो चुका है और नीचे दिए गए लिंक से आप अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जब यह मैसेज बुरहान ने देखा तो परेशान हो गया और 3:00 बजे सीधे डिस्पेंसरी नंबर पांच पर पहुंचा जहां पर टीके खत्म हो चुके थे । टीका लगाने वाले कर्मचारियों ने कहा कि गलती से मैसेज आ जाते हैं परंतु घबराने की बात नहीं कल मंगलवार को सवेरे आ कर टीकाकरण करवा लेना ।