जयपुर 03 जनवरी । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार (जयपुर) पहुंचकर आज (3 जनवरी) से शुरू हुए 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का लॉन्च किया। उनके साथ राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला भी मौजूद रहे।