हमले के विरोध में बीकानेर में बाजार हुआ बंद, पत्थरबाजी ओर उग्र प्रदर्शन के बाद हुआ लाठीचार्ज
बीकानेर ,04 जनवरी । बीकानेर में रेलवे मैदान के पास एक दुकान के चल रहे विवाद के कारण सोमवार को बाइक पर चल रहे एक युवक पर सरेराह हुए जानलेवा हमले के बाद आमजन आक्रोशित नजर आ रहे थे । बीकानेर में कल हमले के बाद घायल युवक के परिजन और स्थानीय लोगों ने घटना का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया ओर प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि 24 घंटे में हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए।
कल रात हमले के विरोध में बीकानेर बंद का कई संगठनों ने ऐलान किया था जिसके चलते सुबह 9 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग कोटगेट पहुंचने शुरू हो गए और बाजारों को बंद करवाना शुरू कर दिया। उत्तेजित भीड़ को प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे लोगों ने शांत करवाया फिर भी कई बार नोकझोंक भी दिखाई दी लेकिन इसके बावजूद शांतिपूर्ण तरीके से बाजार को बंद करवाया गया । इस दौरान कोटगेट के अंदर के बाजार को बंद करवाने के लिए प्रदर्शनकारी कसाइयों की बारी के पास पहुंचे जहां पर आपस में अनबन होने से पत्थरबाजी शुरू हो गई। थोड़ी देर में ही भारी पुलिस बल तैनात हो गया।
कोटगेट पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने इलाके को खाली करने को कहा लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग को लेकर डटे रहे। जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया । पुलिस की कार्रवाई के बाद कोटगेट के पास कुछ लोगों ने अपना विरोध जारी रखा। थोड़ी देर बाद लगभग 12 बजे के आसपास पुलिस की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारियों ने कोटगेट के आसपास की जगह खाली कर दी। बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्री कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर कार्यालय में कहीं देर धरने पर बैठने के बाद पुलिस अधीक्षक से वार्ता के लिए गए पुलिस अधीक्षक ने थोड़ा समय प्रदर्शनकारियों से मांगा और पुलिस अधीक्षक जिला कलेक्टर से मिलने के लिए गए।
कलेक्टर नमित मेहता से लंबी वार्ता के बाद सुलह के आसार, दरअसल पुरानी रंजिश का था मामला, हालांकि अभी भी कुछ लोग आंदोलन जारी रखने के पक्ष में है। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने की लोगों से अपील-‘शांति कायम रखें,बदमाश कोई भी हो पकड़े जायेंगे।