मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी, आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
अब एक बार फिर से प्रशासनिक और राजनीतिक कार्य होंगे प्रभावित, पहले भी पॉजिटिव
आने के बाद प्रभावित हुए थे सरकारी कामकाज, हालांकि गहलोत ने
आवास से ही निपटाई थी कई जरूरी फाइलें और पॉजिटिव होने के
बावजूद लगातार की थी वर्चुअल मीटिंग्स, कुछ देर पहले ही पीसीसी में
प्रेस कांफ्रेंस की थी मुख्यमंत्री गहलोत ने और सभी से की थी कोरोना
गाइडलाइन की पालना करने की अपील, खुद मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट
कर दी पॉजिटिव आने की जानकारी और संपर्क में आए लोगों से की
कोविड टेस्ट कराने की अपील, अब प्रदेशवासी कर रहे गहलोत के जल्द
स्वस्थ होने की कामना