बीकानेर, 07 जनवरी। बीकानेर में शुक्रवार को लगातार कोरोना का कहर जारी रहा। अभी सवेरे की पहली रिपोर्ट में 83 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। अभी शाम की रिपोर्ट आनी बाकी है। बीकानेर में भी कोरोना को देखते हुए जिला कलेक्टर अमित मेहता ने गुरुवार को 1 से 8 तक की कक्षाऐ जो नगर निगम क्षेत्र में हैं उन बच्चों को 16 जनवरी तक अवकाश की घोषणा कर दी थी।
बीकानेर के देशनोक में एक साथ पांच पॉजिटिव आए हैं जबकि नोखा मैं फिर से कोरोना के संक्रमित अधिक आ रहे है है।
देशनोक के वार्ड संख्या दो में 24 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें एक पांच साल का एक बच्चा भी कोविड संक्रमित हो गया है। नोखा के रोडा, वार्ड संख्या चार, पांच, बीस, बाईस, अट्ठाइस, चालीस में भी कोरोना पॉजिटिव हैं तथा अणखीसर गांव में भी एक केस मिला है।
वहीं बीकानेर के लालगढ़ के रामपुरा अस्पताल में लिए गए सेम्पल में रामपुरा बस्ती के पांच केस पॉजिटिव है। जबकि नयाशहर थाने के पीछे रहने वाला एक युवक भी संक्रमित है। इसके अलावा बीकानेर शहर में बी.सेठिया गली, फड़ बाजार, रामपुरिया हवेली एरिया, कल्ला पेट्रोलपंप के पास, जंभेश्वर कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, रामदेव पार्क के पास, गांधी कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, गंगाशहर, चौतीना कुआ, हनुमान हत्था, भीनासर, मिल्ट्री अस्पताल, जनता प्याऊ, सुगनी देवी अस्पताल के पास, सिंघियों का मोहल्ला, लक्ष्मीनाथ घाटी, मोहता सराय, मोहता चौक, बारह गुवाड़ व बंगला नगर में भी संक्रमित मिलने शुरू हो गए हैँ। इनमें अधिकांश हिस्से वो हैं, जहां दूसरी लहर में बहुत जगह ज्यादा मरीज मिले थे।