सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के तीन चिकित्सक एसोसिएट प्रोफेसर बने
बीकानेर, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के बाल एवं शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ. सारिका स्वामी, डॉ. पवन दारा व रेडियो डायग्नोसिस डॉ.सचिन बांठियां की एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में पदोन्नति हुई है। ये सभी चिकित्सक वर्तमान में सहायक आचार्य के पद पर कार्य कर रहे थे।
राजस्थान के चिकित्सा शिक्षा ग्रुप- विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने शुक्रवार को इन चिकित्सक शिक्षकों की पदोन्नति के आदेश जारी किए। सभी चिकित्सकों ने अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
सह आचार्य,शिशु, औषध डॉ.सारिका स्वामी पत्नी डॉ.मधुसुदन रांकावत (सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज,) बीकानेर बारह गुवाड़ स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद, एम.एस.कॉलेज और उसके बाद मेडिकल कॉलेज से एम.बी.बी.एस., एम.डी. की शिक्षा प्राप्त कर बीकानेर में ही पी.बी.एम.अस्पताल के शिशु अस्पताल में सेवाएं दे रही है। ़