बीकानेर, 12 जनवरी । श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में आज स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित युवा दिवस पर आज स्वामी विवेकानंद और अध्यात्म विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ.सक्सेना ने अपने उदबोधन में छात्राओं को स्वामी जी के व्यक्तित्व और विचारों से जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर सांस्कृतिक जड़ो से जुड़ने का सन्देश दिया साथ ही स्वामी जी के प्रेरक प्रसंगों द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
व्याख्याता डॉ. राजेंद्र जोशी ने कहा कि आज सांस्कृतिक पतन के दौर में स्वामीजी के विचारों को जीवन मे उतारना महत्ती आवश्यकता है।
रासेयो अधिकारी डॉ. प्रीति मोहता ने स्वामी जी के शिक्षा के प्रति विचारों से जीवन मे बदलाव की बात कही।
स्वयंसेविका संगीता पाणेचा,विमला ढाका, रुचि सोनी और प्रिया संचेती ने भी स्वामीजी के प्रति अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन रासेयो अधिकारी श्री विशाल सोलंकी ने किया।