जयपुर,13 जनवरी। राजस्थान के सरकारी स्कूलों की 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं को कोरोना के कारण आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने बताया कि प्रदेश के 25 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
जिसको देखते हुए 12वीं कक्षा के किशोर आयु के स्टूडेंट्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित की गई है।
गौरतलब है कि 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 17 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित की जानी थी।