‘
बीकानेर 15 जनवरी । राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर के राष्ट्रीय कैडेट कोर्स (एनसीसी) कैडेट्स ने आज सेना दिवस 15 जनवरी को पब्लिक पार्क स्थित विक्ट्री टॉवर एवं वार मेमोरियल स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत कर श्रद्धान्जलि दी।
इस अवसर पर कोविड गाईडलाईन की पालना करते हुए एनसीसी ऑफिसर कैप्टन एस. एल.राठी ने शहीदों को याद करते हुए बताया कि इस दिन स्वतन्त्र भारत के पहले सैना प्रमुख जनरल के.एम.करियप्पा को भारतीय सेना की कमान हस्तान्तरित की गई थी। श्री राठी ने सन 1948, 1962, 1965, 1971 और 1999 के युद्धों को याद करते हुए भारतीय शहीद सैनिकों की शौर्य गाथाओं के बारे में बताया और इससे प्रेरणा लेकर एनसीसी कैडेट्स को भारत का मस्तक ऊंचा रखने की प्रेरणा दी। राष्ट्रगान के साथ शहीदों को श्रद्धान्जलि दी गई।