बीकानेर के नये कलक्टर होंगे भगवती प्रसाद कलाल, नमित मेहता को लगाया पाली में कलक्टर, शाम को जारी हुए आदेश

0
416

बीकानेर 16 जनवरी । बीकानेर के नये कलक्टर होंगे भगवती प्रसाद कलाल, नमित मेहता को लगाया पाली कलक्टर। सरकार ने रविवार शाम को जारी किए आदेश।

बीकानेर कलक्टर के साथ 52 आई.ए.एस की तबादला सूची जारी हुई है। कार्मिक विभाग ने शाम को आदेश जारी किए है। बीकानेर के नए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल होंगे। कलाल पहले सिरोही के जिला कलेक्टर थे। बता दें कि बीकानेर कलक्टर नमित मेहता का तबादला पाली हुआ है। मेहता को पाली जिला कलक्टर लगाया गया है।