बीकानेर ,17 जनवरी । राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला इकाई बीकानेर की ओर से श्री अशोक सोलंकी (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर )के असामयिक निधन पर शोक संदेश पारित कर भगवान से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि श्री सोलंकी सदैव शिक्षक हितों के कार्य के लिए ततपर रहते थे। अन्य साथियों ने भी इसे शिक्षा जगत कि अपूर्णीय क्षति बताया। श्री सुभाष आचार्य, यतीश वर्मा,अब्दुल बहाव, अनिल वर्मा,मोहम्मद इलियास जोईया,अजय भाटी,माया पारीक,सुमन ओझा,अंजुमन आरा,नंद किशोर शर्मा,नरेंद्र अग्रवाल ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।