बीकानेर ,17 जनवरी। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की बीकानेर जिला कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक को सम्बोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कॉम रामरतन बगरिया ने कहा कि प्रदेश में खेत मजदूरों की आर्थिक स्तिथि बहुत कमजोर है और खेत मजदूर संगठित भी नहीं है ना ही खेत मजदूरों के हित हेतु सरकार के पास कोई नीति है जबकि यह समाज का सबसे निचला तबका है और मेहनत मजदूरी भी डटकर करता है हमें इसे संगठित करना होगा।
बैठक में जिला सचिव एडवोकेट बजरंग छींपा ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि बीकानेर जिले में 2022 में दस हजार सदस्य बनाये जायेंगे, प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर कार्यक्रम किये जायेंगे, तथा मजदूरों के आंदोलनों का समर्थन किया जायेगा, बैठक को जिला उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 19 जनवरी के देशव्यापी मजदूर आंदोलन को बीकानेर में भी समर्थन दिया जायेगा, बैठक में महेंद्र बारुपाल, नवला राम, नारायण राम मेघवाल, शिव लाल जाट, रमेश मितड आदि जिला कमेटी सदस्यों ने भाग लिया,
राजेंद्र सिंह भाटी ने सबका आभार जताया।