बीकानेर 18 जनवरी । श्री डूंगरगढ़ के भामाशाह समाजसेवी दोलतराम माली गोड के सुपुत्र भगवान राम गोड ने अपने व्यवसायिक क्षेत्र लिखमीसर मे आज बनारसी देवी देवी धर्मपत्नी दोलतराम माली निवासी श्रीडूंगरगढ की स्मृति में भगवानाराम पोतर गौड़ परिवार की तरफ से लिखमीसर गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिऐ 150000 राशि एक लाख पचास भेंट की । इसी गांव में गौ माता वीर तेजाजी गोशाला में 101,100 एक लाख एक हजार एक सौ रुपए नगदी दिए, इस अवसर श्री भगवान गौड़, मांगीलाल गौड़ मुकेश गौड़, लोकेश गौड़, पियूष गौड़ कार्तिक गौड़, महावीर गौड़, मदन गौड़ राजकुमार गौड़ परिवार जन उपस्थित रहे । श्रीडूंगरगढ़ उप खंड के ग्राम लिखमीसर विधालय परिवार एवं गोशाला संचालन कर्ताओं बनारसी देवी के निधनं पर धन का सदुपयोग करने को परसनीय बताया। भगवानाराम ने पहले भी विद्यालय परिवार में राशि देकर बड़े टीन सेड का निर्माण करवाया था। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमीसर उतरादा के प्रधानाध्यापक मक्खन लाल मीणा ने गौड़ परिवार का आभार प्रकट कर सम्मान पत्र दिया