बीकानेर,20 जनवरी। पूर्व राज्यसभा सांसद जमना बारूपाल का निधन हो गया है। बारूपाल का कुछ दिनों पहले फेक्चर हो गया था। गुरुवार को अचानक तबीयत बिगडने के बाद अस्पताल ले जाया
गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
बारूपाल राज्यसभा से सांसद रही चुकी थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनके निधन की सूचना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दुख प्रकट किया है साथ ही शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, ने भी बारूपाल के निधन पर दुख प्रकट किया है बारूपाल के निधन की सूचना मिलते ही कांग्रेस के नेताओं अपने-अपने तरीकों से दुख प्रकट किया है। शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन कहा कि कहा कि बारूपाल राज्यसभा की सदस्या रही व पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदरणीया श्रीमती जमना देवी बारूपाल जी का निधन अपूरणीय क्षति है उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मिक शांति की प्रार्थना करता हु साथ ही परिजनों को इस आघात को सहने की शक्ति प्रदान करने की परमपिता से अरदास करता हूं। बारूपाल कि अंतिम यात्रा कल दिनांक 21 जनवरी 2022 को सुबह बीकानेर निवास स्थान से निकलेगी अंतिम यात्रा सुबह 10.30 बजे निवास स्थान से चोखूँटी मुक्तिधाम जाएगी अंतिम यात्रा