बीकानेर के पूर्व जिला कलेक्टर नमित मेहता का बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पदाधिकारियो ने विदाई समारोह आयोजित किया ।होटल शगुन पैलेस मे बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक श्री शिवरतन अग्रवाल फन्ना बाबू संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा नरपत सिंह सेठिया अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ सचिव दीपक पारीक ने मोमेंटो देकर सम्मान किया फन्ना बाबू ने कहा नमित मेहता जिले के लोगों के दिलों पर छा गए है इनको भूल पाना मुश्किल है सरंक्षक कन्हैयालाल बोथरा नरपत सिंह सेठिया ने कहा मुख्यमंत्री ने बीकानेर के लोकप्रिय जिलाधीश नमित मेहता को अपने संभाग के महत्वपूर्ण जिले पाली का जिलाधीश बनाकर उन पर विश्वास जताया है।
शगुन पैलेस होटल में जिले के मौजिज लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया । अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ सचिव दीपक पारीक ने
उनके द्वारा जिले में बिना भेदभाव के करवाये गये उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि नमित मेहता द्वारा करवाये गये उल्लेखनीय कार्यो व उनके व्यवहार ने बीकानेर जिले के लोगों का दिल जीत लिया । जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि उन्होंने अफसरशाही छवि को दरकिनार करके लोगों के दिलों में स्थान बनाकर जन-सेवक होने का अहसास करवाया है। वैसे तो समूचे जिले के वह प्रिय अधिकारी थे उनके कार्य करने की लगन व त्वरित सुनवाई व समस्याओं का तुरंत समाधान करने से सभी प्रभावित थे इसलिए स्वागत सत्कार करके विदाई समारोह आयोजित करने वालों की कतार लगी हुई है।
आज के विदाई समारोह कार्यक्रम मे वरिष्ट भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित पूर्व भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य
कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी उपाध्यक्ष महावीर सिंह चारण
हेतराम गौड़ सोनूराज आसुदानी भंवर पुरोहित विनोद भोजक नारायण सिंह भाटी पूर्व सरपंच सुशील शर्मा सचिन भाटिया विपिन मुसरफ श्यामसुंदर सोनी तरुण सिंह राजपुरोहित महावीर प्रजापत उपस्थित थे।