बीकानेर 22 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता के पाली स्थानान्त्रण पर नगर की साहित्यिक संस्थाओं द्वारा भावभीना अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम में मेहता को माल्यार्पण, शाल. साफा, अपर्णा, गुलदस्ता श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुक्ति संस्थान के सचिव राजेन्द्र जोशी ने कहा कि बीकानेर में नमित मेहता का कार्यकाल अविस्मरणीय रहा ।उन्होंने मेहता के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संयोजक अशफ़ाक क़ादरी ने बीकानेर की गौरवशाली साहित्यिक परम्परा पर प्रकाश डाला। संस्थान सचिव राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि मेहता सकारात्मक उर्जा से ओतप्रोत व्यक्तित्व के धनी है। उन्होंने कहा कि मेहता के सकारात्मक दृष्टिकोण से राज्य के प्रशासनिक क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होंगे। स्वर्णकार ने मेहता को अपनी पुस्तक “तीसरी आँख का सच” भेंट की ।प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास ने मेहता को शाल. साफा, अपर्णा, गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया । कार्यक्रम में डॉ. गौरीशंकर प्रजापत ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।