बीकानेर, 24 जनवरी । यातायात सलाहकार मजदूर संघ बीकानेर द्वारा बीकानेर में जारी समस्त फिटनेस सेन्टरों द्वारा मनमाना शूल्क वसूलने के विरोद्ध में परिवहन विभाग बीकानेर के समीप अनिश्चितकालीन आन्दोलन के स्वरूप धरना दिया गया है ! समस्त फिटनेस सेन्टरों द्वारा शूल्क तो अधिक लिया जा रहा है लेकिन कोई रसीद नहीं दी जा रही हैं। संघ द्वारा धरने को भारतीय राष्ट्रीय ट्रास्पोर्ट फेडरेसन के उपाध्यक्ष महोदय हेमन्त किराडू ने सर्मथन पत्र हमारे अध्यक्ष महोदय को सोंपा इसी क्रम में भारतीय जनता मजदूर मंच के कार्यकारणी के प्रदेश अध्यक्ष गौरी शंकर व्यास व जिला अध्यक्ष गोपीकिशन गहलोत ने भी समर्थन पत्र सौंपा इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय ऑटो यूनियन बीकानेर के समीर खान खोखर व पूर्व मनोनीत पाषद नगरनिगम एडवोकेट गोपाल पुरोहीत ने भी समर्थन पत्र सौंपा आन्दोलन की अग्रीम कार्यवाही के अनुसार कल दिनांक 25 जनवरी को संघ द्वारा पोस्टकार्ड अभीयान धरना स्थल से चलाया जायेगा जिसमें प्रसासन व सरकार के सभी अधिकरीयों को हो रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया जायेगा। यातायात सलाहकार मजदूर संघ के अध्यक्ष नवीन व्यास , बलवीर सिंह , एडवोकेट प्रतापसिंह , एडवोकेट गौरीशंकर सांखला किशन गहलोत विष्णु स्वामी उमेश स्वामी दिलीप सिंह ललित सिंह रामदेव राहड धीरज शर्मा आदी ने मिलकर आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करके आन्दोलन को आगे बढ़ाया जायेगा !