बीकानेर 24 जनवरी । स्वतन्त्रता प्राप्ति के 75वें वर्ष में समस्त भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। श्रीमती शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भी गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या दिनांक 25 जनवरी, मंगलवार को सायं 5 बजे से 5ः35 बजे तक पर ‘उत्सव आज़ादी का’ के अन्तर्गत स्वतन्त्रता संग्राम के महानायकों के जीवन-वृत पर आधारित ऑनलाईन-प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक मित्तल ने बताया कि प्रश्नोत्तरी में तीन आयुवर्ग 10 से 15 वर्ष, 16 से 21 वर्ष तथा 22 वर्ष से अधिक बनायें गये हैं। तीनों वर्ग में सबसे पहले शत प्रतिशत सही उत्तर देने वाले सर्वश्रेष्ठ 3 प्रतिभागियों को ई-प्रमाण-पत्र के साथ (251 रुपये प्रत्येक) तथा तीनों वर्ग में सबसे अधिक एवं सबसे पहले सही उत्तर देने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रथम 9 (3+3+3=9) प्रतिभागियों को ई-प्रमाण-पत्र के साथ (101 रुपये प्रत्येक) को नकद पुरस्कार दिया जायेगा। प्रतिभागी नियम व अन्य जानकारी ट्रस्ट के ऑनलाईन गीता क्विज पेज से प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए लिंक को खोलें-https://forms.gle/JnfiXasJH8PDwkHPA