सामाजिक सरोकार -यातायात नियमों का पालन वाहन की नियमित गति सुरक्षा के साथ सुरक्षित जीवन
बीकानेर 24 जनवरी भारत विकास परिषद मीरा शाखा बीकानेर द्वारा आज बीकानेर में सुरक्षित सफर सुरक्षित जीवन के उद्देश्य से मीरा शाखा संरक्षिका श्रीमती शशि चुग ने बताया कि सोमवार को भारत विकास परिषद की मीरा शाखा व कृष्णा न्यूरोस्पाइन मल्टीस्पेशलिटीअस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर के तत्वावधान में
हेलमेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया व राहगीरों को यातायात सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम में संरक्षिका शशि चुग ,अध्यक्ष डॉ दीप्ति वाहल , उपाध्यक्ष डॉ शैफाली दाधीच, सचिव सुसन भाटिया, वित्त सचिव छवि गुप्ता, मंजुषा भास्कर , रजनी शर्मा व डॉ बिन्दु उपस्थित रहे।