बीकानेर/ श्री डूंगरगढ़ 26 जनवरी । श्री डूंगरगढ़ के आडसर बास स्थित ओसवाल पंचायत भवन राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया गया ।बच्चों ने मार्च पास्ट किया बालक बालिकाओं के अलावा बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी वार्ड 29 तथा 33 के नागरिक इस राष्ट्रीय पर्व पर शामिल हुए। झंडारोहण के बाद तोलाराम मारू पूर्व चेयरमैन कच्ची बस्ती सुधार समिति नगर पालिका श्री डूंगरगढ़ ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में आज 73 वा राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है हमारे देश में हर कोने में कोने से आज खुशी का माहौल है । जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहे हैं ।पूर्व उपप्रधान रामगोपाल सुथार ने कहा कि इसी दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था ।उपस्थित लोगों का पार्षद प्रतिनिधि चांद रत्न सेठिया ने सभी का आभार व्यक्त किया । सामाजिक कार्यकर्ता मालचंद तातेड ने भी गणतंत्र दिवस का महत्व बताया ।राजकीय चिकित्सालय के डॉ पवन गोदारा ने सबका आभार प्रकट किया। ध्वजारोहण के अवसर पर बैंड बाजों द्वारा राष्ट्रीय गानों की प्रस्तुतियां दी गई ।सभी उपस्थित महानुभावों को लड्डू वितरण किए गए तथा बच्चों को मिठाई गुब्बारे दिए गए। इस अवसर पर मोहल्ले के लक्ष्मीनारायण तावनिया गजेंद्र बोथरा फूसा राम सुथार रूगा राम सुथार बजरंग लाल डाकलिया सुरेश सुराना भेरूदान बेद सांवरमल सुथार अशोक वेद विनोद भादानी भगवानाराम नाई बजरंग लाल नाई विजय सिंह राजपूत पवन राजू नाई जसवंत सिंह हरिराम नाई आदि प्रमुख नागरिक महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे ।झंडे को सलामी देने के बाद राष्ट्रगीत गाकर सम्मान व्यक्त किया गया ।