सर में लगी चोट जानलेवा हो सकती है, अतः वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं – ऐसा कहना है डॉ अरुण तुनगरिया का
सामाजिक सरोककर में श्री कृष्णा न्यूरो स्पाइन अस्पताल एवम रोटरी मरूधरा द्वारा महत्वपूर्ण प्रकल्प व्यक्तव्य रहा श्री महावीर रांका का
बीकानेर । 27 जनवरी। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के सेवा परोपकार से प्रेरित हो बीकानेर के ख्यातिनाम श्री कृष्णा न्यूरो स्पाइन अस्पताल द्वारा सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए आमजन को दुर्घटना से बचाव हेतु गणतंत्र दिवस पर बीकानेर के केंद्रीय स्थल सर्किट हाउस के सामने गांधी पार्क के पास हेलमेट वितरण किया गया। अस्पताल प्रबन्धक शिवेंद्र दाधीच ने जानकारी देते हुये बताया कि डॉ तुनगरिया परिवार द्वारा पूर्व से ही सेवा कार्य करते हुये आया है लेकिन इस बार रोटरी मरुधरा की प्रेरणा से 1000 हेलमेट वितरण का आयोजन रखा गया, जिन्हें समय समय पर अलग अलग स्थानों को वितरित किया जायेगा। जिसमे प्रथम चरण में आज 150 हेलमेट का वितरण गांधी पार्क में किया गया है। मुख्य अतिथि यूआईटी के पूर्वाध्यक्ष एवम रोटेरियन श्री महावीर रांका एवम डॉ अरुण तुनगरिया एवम डॉ शैफाली दाधीच निदेशक डॉ नम्रता दाधीच ने सयुंक्त रूप से कार्यक्रम की शुरआत करते हुये सर्वप्रथम श्रमिक वर्ग जो गांवो से शहर की ओर रोजगार हेतु आते है, उन्हें एवम विद्यार्थी वर्ग को हेलमेट वितरण किया एवम इन सभी को हेलमेट की उयोगिता पर प्रकाश दिया एवम वितरण अभियान को आरम्भ किया।
आज के कार्यक्रम में रोटरी मरूधरा से क्लब अध्यक्ष रोटे राजेश बवेजा, रोटे पंकज पारीक, प्रकल्प संयोजक रोटे शिवेंद्र दाधीच, रोटे रूपिन कल्याणी, रोटे एड पुनीत हर्ष एवम रोटे राहुल माहेश्वरी, रोटे शकील अहमद, रोटे मनोज सोलंकी, रोटे ऋषि धामु, रोटे सुधीर भार्गव, रोटे आलोक ग्रोवर आदि के साथ साथ रोटरी मिडटाउन अध्यक्ष रोटे पवन महनोत, रोटे घनश्याम रामावत,समाजसेवी दिनेश भदौरिया, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा एवम शहर के अनेको गणमान्य स्नेहीजन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। श्री कृष्णा न्यूरो स्पाइन परिवार ने टीम मरूधरा को ऐसी प्रेरणास्पद सेवा हेतु आभार व्यक्त किया।