बीकानेर 27 जनवरी। पीबीएम हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कोरोना मरीजों और उनके रिश्तेदारों के लिए चाय बिस्कुट और गर्म पानी की व्यवस्था 23 जनवरी से शुरू की गई है। सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया किप्रतिदिन सुबह 7:00 से 8:00 तक चाय, बिस्किट, गर्म पानी की निःशुल्क सेवा शुरू की है जो निरन्तर जारी रहेगी।सोसायटी के संरक्षक ओम सोनगरा, सदस्य गौरीशंकर गहलोत, पन्नालाल सोलंकी, अशोक कच्छावा व अन्य सदस्य इस पुनीत कार्य मे सहयोग करे रहे हैं। P.B.M हॉस्पिटल की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। इस समय लोगों को पीने के लिए गर्म पानी बिस्किट के साथ चाय सुबह के समय बहुत राहत देती महसूस होती है।