बीकानेर 27 जनवरी मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष अरमान अली ने बताया है कि ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स 810 वा हिस्सा लेने के लिए बीकानेर से करीब 400 अधिक जायरीन दिनांक25-1-2022 बीकानेर से जियारत के लिए रवाना हुए यह काफिले देशनोक नोखा नागौर श्री बालाजी मेड़ता सिटी पुष्कर होते हुए अजमेर पहुंचेंगे जायरीनो के लिए खाने की व्यवस्था नोखा मिल में हैदर अली थेईम के द्वारा निशुल्क भोजन व्यवस्था मैं मोहम्मद रफीक गुड्डू भाई हाजी शकील अहमद हसन अली लियाकत अली नासिर अली परवेज अली मुमताज अली सहजाद अली एहसान अली बाबू भाई आदि मौजूद थे