बीकानेर 27 जनवरी । शाकद्वीप समाज की टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता हाॅचपाॅच क्लब व जनैश्वेर क्लब ने अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा व शिवशक्ति परिवार, सूरत-बीकानेर के सयुंक्त तत्वावधान में चल रही सिक्स ए साइड टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता SPL -2022 में आज तीसरे क्वाटर फाइनल में हाॅचपाॅच क्लब ने जय मां भटियांणी को 4 विकेट से हरा दिया। टाॅस जीत कर जय मां भटियांणी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाये जिसे हाॅचपाॅच क्लब के वरदान शर्मा ने विजयी छक्का लगाकर 41 रन बना कर अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी थ मैन आॅफ दी मैच लक्ष्य शर्मा रहे जिन्होने 13 रन का योगबान दिया।आज के दुसरे मैच में जनैश्वर क्लब ने मार्कण्डेश्वर क्लब को 3 विकेट से हरा कर मैच जीत लिया। मार्कण्डेश्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 बनाये जिसमें अनिकेत का सर्वाधिक योगदान रहा उन्होंने 22 गेंदो मे 35 रन बनाये जिसमें शानदार 4 छक्के लगाये । जवाब में जनैश्वेर क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर आवश्यक 73 बना कर जीत हासिल कर ली। जिसमें काव्य शर्मा ने महत्त्वपूर्ण 24 रन बना कर मैच जीत लिया और प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन आॅफ दी मैच काव्य शर्मा रहे कल का पहला सेमीफाइनल कसौटी नाथ क्लब बनाम हाॅचपाॅच क्लब के बीच मे प्रातः 11.00 बजे व दूसरा मैच गोपनाथ क्लब बनाम जनैश्वर क्लब के बीच में दोपहर 1.00 बजे खेला जायेगा