बीकानेर, 28 जनवरी। आज सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह 2022 की वर्चुअल बैठक में माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल भी शामिल हुये। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं का आज वर्चुअल रूप से जुड़कर केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने प्रतिभाओं का सम्मान किया। इस बार भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट में तकरीबन 185 छात्र-छात्राओं के आवेदन आये जिन्होनें कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया। आज के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रतिभावन छात्र-छात्राओं से कैरियल काउन्सलिंग को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की। आज के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से शिक्षा, महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ 2047 में भारत का स्वरूप कैसा हो इस विषय पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की और छात्र-छात्राओं के अनुभव जाने। केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओं अभियान को सरकार नये आयाम दे रही है जिसके चलते बेटियों को भी बेटों के समान सारे अधिकार मिल रहेे हैं । जब आज समय बदल रहा है तो बेटे और बेटी को लेकर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिये। आज के कार्यक्रम में प्रधान ट्रस्टी श्रीमती पाना देवी जी ने बताया कि लडकियों की शिक्षा के प्रति उनके अभिभावकों को ज्यादा सचेत होना चाहिये क्योंकि आज भी शिक्षा की कमी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बेटी का पैदा होना अभिशाप माना जाता है। जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक बेटी के प्रति परिवारों में सम्मान का भाव कम ही रहेगा। आज के कार्यक्रम में भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से श्री रविशेखर मेघवाल ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से भविष्य में उनके सपनों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन किया। श्री रविशेखर मेघवाल ने प्रतिभावाना छात्र-छात्राओं से कैरियर को लेकर प्रश्नोत्तरी के द्वारा उनका मार्गदर्शन भी किया। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा कि यह सभी का दायित्व बनता है कि हम सभी अपनी बेटियों में भी आत्मविश्वास पैदा करें, बेटियां भी अपराध को बदनामी के डर से छिपाये हनंी बल्कि डटकर मुकाबला करें। आज के कार्यक्रम में डॉ. नन्दीतेश निले, डॉ. योगेश पंवार, डॉ. सुषमा बिस्सा, श्रीमती सुधा आचार्य, सरपंच मांगीलाल मेघवाल, सुरेन्द्र कुमार, डॉ. सुशील मोयल, गौरीशंकर जनागल, शिवशंकर मेघवाल के साथ समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आज के वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभावना छात्र-छात्राओं के साथ बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं में भी वर्चुअल रूप से जुडकर शिक्षकों, डॉक्टरों, समाज के वरिष्ठजनों, ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ ही बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। आज का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला जिसका सफल संचालन अशोक जनागल एवं विक्रम सिंह राजपुरोहित ने किया।