बीबीकानेर, 28 जनवरी। शहर में बढ़ती सर्दी व कोरोना को देखते हुए नरसिंगदास-जीवणीदेवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट व वीणा सेठिया परिवार के संयुक्त प्रयास से शहर के विभिन्न स्थानों पर तीस ऊनी रजाई व पांच सौ मास्क का वितरण किया गया। ट्रस्ट के शंकर सेवग ने बताया कि सेवा आश्रम भाग-2, रैन बसेरा व जरुरतमंद लोगों को यह सामग्री वितरण की गयी। इस अवसर पर वीणा सेठिया, प्रभा पारख, तरुण भोजक, नंदकिशोर, पवन खजांची, विनय काकड़ा, चंद्रकला, अजय खजांची, मनीष केशवानी मौजूद थे।