बीकानेर, 31 जनवरी। शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज द्वारा सूर्य सप्तमी पर भगवान भास्कर विराजित रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस बार सूर्य सप्तमी महोत्सव सात फरवरी को मनाया जाएगा। आयोजन से जुड़े प्रणव भोजक ने बताया कि रथ यात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी तथा मुख्य मार्गों से होते हुए पुन: लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी। सूर्य सप्तमी महोत्सव समिति द्वारा हवन-पूजन, कथा वाचन व भगवान भास्कर का अभिषेक किया जाएगा। श्रीकान्त भोजक ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित सूर्य भगवान के मंदिर में यज्ञोपवीत संस्कार का भी आयोजन किया जाएगा। सूर्य सप्तमी रथ यात्रा में वितरित की जाने वाली पुस्तक सूर्य गुण पुष्पांजलि का विमोचन छह फरवरी को किया जाएगा।