बीकानेर 31 जनवरी । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया पहुँचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत के घर, उनके बड़े भाई देवकिशन, छोटे भाई धनराज,श्याम कुमार भूराराम, अर्जुन कुमावत और परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना दी और अशोक बोबरवाल के पिता श्री डूंगर राम जी के निधन पर प्रकट की संवेदना ओर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी ।
डा सतीश पूनिया ने कहा कि श्री डूंगर राम जी सच्चे समाजसेवी थे जिन्होंने हमेशा उम्र को दर किनार कर समाज की सेवा का कार्य किया। बीमारी के दौरान भी मैंने टेलिफोनिक वार्ता द्वारा उनसे कुशल क्षेम पूछी वे बहुत जिंदादिल और कॉन्फिडेंट व्यक्तित्व के धनी थे ऐसे व्यक्तित्व का इस तरह से हमें छोड़ कर चला जाना अत्यंत दुखद है।
डॉ पुनिया के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, जिला प्रभारी ओम सारस्वत,लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा , भाजपा प्रदेश कार्यसमित सदस्य डॉ सत्य प्रकाश आचार्य,भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह BPHO के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन संवाल, BPHO के जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर,अर्जुन कुमावत,अशुराम बोबरवाल,भोलासर सरपंच पवन जोशी,पार्षद माणक माहर,महेंद्र सिंह भोलासर,मनीष आचार्य,नरसिंह सेवग,विनोद करोल,सी आर चौधरी आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।