बीकानेर 01 फरवरी। जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है तब से सरकार का राजकोषीय घाटा बढ़ता ही गया है आज के बजट में भी घाटा ही बताया जा रहा है यह बजट बेरोजगार, किसान, गरीब, महिलाओं, एवं वंचित वर्ग के लिए कोई विशेष नजर नहीं आ रहा है केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण का बयान है धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तो फिर बेरोजगार क्यों भटक रहा है आम आदमी महंगाई से क्यों जूझ रहा है यह बजट राजस्थान के साथ अन्याय पूर्ण बजट है 25 सांसदों का समर्थन है लेकिन बजट में राजस्थान को कुछ भी नहीं दिया है जैसलमेर रेलवे लाइन एवं गुलाबपुरा में मेमू कोच की स्थापना के लिए कोई घोषणा नहीं की गई साथ ही साथ बीकानेर की सबसे नासूर समस्या कोटगेट रेलवे फाटक व सांखला फाटक की समस्या का समाधान सिर्फ बाईपास है लेकिन इस समस्या का भी समाधान इस बजट में नहीं दिखा ।