बीकानेर, 01 फरवरी- शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया मे कहा की केंद्र सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट मात्र जुमलेबाजी है पिछली घोषणाओ का कोई अता पता नही युवाओ को रोजगार की उम्मीद महिलाओ हेतु आर्थिक आज़ादी के साथ साथ सुरक्षा के उपाय और मध्यमवर्गोय परिवारों और व्यापारियों को इस महामारी के संकट में आयकर में छूट की उम्मीद थी वो भी कही नजर नही आई बढ़ती मंहगाई को रोकने केलिए कोइ ठोस कार्ययोजना ना होना बेहद निराशाजनक है आम आदमी जो कि पिछले सात सालों से जुमले सुन रहा है वही कहानी इस बजट में भी दोहराई गयी है।कुलमिलाकर यह कहा जा सकता है कि दूरदर्शिता के अभाव मे सिर्फ अपने आपको बचाये रखने का प्रयास करने का कार्य मोदी सरकार द्वारा कियागया हैबेहद ही निराशाजनक बजट है।