*पुष्करणा ब्राह्मण समाज का सामूहिक सावा*
बीकानेर, 1 फरवरी। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह (ओलंपिक सावे) के दौरान परिणय सूत्र में बंधने वाले नवयुगल को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना के तहत अनुदान का लाभ लेने के लिए गुरुवार तक आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन करने वालों को अनुदान राशि नहीं मिल पाएगी। परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष नवरत्न व्यास ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग द्वारा लागू नई गाइडलाइन के अनुसार 18 फरवरी को होने वाले सामूहिक सावे के दौरान अनुदान का लाभ लेने के लिए 15 दिन पूर्व (3 फरवरी) तक आवेदन करना अनिवार्य है। अनुदान राशि के लिए आवेदन, समिति के एसएसओ आईडी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाना जरूरी है। मंगलवार तक संस्था को 31 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि अगले दो दिन इसके लिए अंतिम हैं। इस दौरान गोकुल सर्किल स्थित समिति के कार्यालय में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। मंगलवार को आवेदन प्राप्त करने के दौरान किशन लाल ओझा, नथमल व्यास आदि मौजूद रहे।