बीकानेर,02 फरवरी। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कोतवाली इलाके में सुनारो की दुकानों पर तौल कांटो की जांच की गई। जांच में दो दुकानों पर सत्यापित कांटे नहीं होने के कारण विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24/33 में प्रकरण दर्ज कर कांटे जब्त किए गए हैं। निरीक्षक मीणा ने बताया कि ऐएनडी, ईगल, ऐसीई एवं चाइनीज मार्कों के कांटे असत्यापित पाए गए।
जांच के दौरान इलैक्ट्रोनिक कांटो के डीलर पवन वेइंग स्केल्स की दूकान पर उपलब्ध काँटों में अनियमितता पाए जाने पर फर्म के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। विधिक बाट माप अधिकारी गोकुलचंद मीणा ने बताया कि बाट माप विभाग से सत्यापित एवम् सील लगे हुए इलैक्ट्रोनिक कांटे ही खरीदें। उपभोक्ताओं को भी सील की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि उन्हें शुद्ध व खरे वजन का सामान मिल सके।