रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच और भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के ख़िलाफ़ भाजपा महिला मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन
बीकानेर, 04 फ़रवरी । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा बीकानेर शहर एवं देहात इकाई ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ एवं देहात जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा के नेतृत्व में रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने, जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की गिरफ्तारी एवं भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज एवं प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं पर दिनों दिन बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया ।
महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी प्रीति चांडक ने बताया की धरना और विरोध प्रदर्शन के पश्चात महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहर और देहात मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ एवं कुसुम शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री अरुण प्रकाश शर्मा को ज्ञापन देकर रीट परीक्षा धांधली मामले में सीबीआई जांच करवाने और सभी दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी ताकि सुनियोजित षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चहेते लोगों को नकल करवा कर पढ़ने वाले गरीब छात्रों के साथ धोखा किया है। रीट पेपर लीक मामले में केवल संबंधित अधिकारियों एवं आरोपियों को दोषी ठहरा कर गहलोत सरकार अपनी नैतिक जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकती और यह पूरा घटनाक्रम राजनैतिक संरक्षण के बिना संभव नहीं है ।
छाजेड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय किया है और सरकार उन बेरोजगारों को न्याय दिलाने के बजाय संघर्ष करने वालों को गिरफ्तार कर उन पर लाठीचार्ज कर रही है जो सरकार की निरंकुशता को दर्शाता है।
देहात जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा ने कहा कि इस मामले में जिस तरह से संबंधित अधिकारियों और आरोपियों के कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों से करीबी संबंधों का खुलासा हो रहा है उससे यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस सरकार ने लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ षड्यंत्र करने का काम किया है।
उन्होंने रीट नकल प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने और पुरानी परीक्षा को निरस्त कर बढ़े हुए पदों के साथ नए सिरे से परीक्षा करवाने की मांग की ।
इस अवसर पर पार्षद सुधा आचार्य, मीना आसोपा, प्रोमिला गौतम, सुषमा बिस्सा, सुमन जोशी, सुमन कंवर शेखावत, कमल कंवर तंवर इत्यादि वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त करते हुए गहलोत सरकार को महिला विरोधी, नाकारा और भ्रष्ट बताते हुए कहा कि जब तक सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।
शुक्रवार के इस विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यकम में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ साथ महिला मोर्चा जिला महामंत्री सरिता नाहटा, इंदिरा व्यास, देहात महामंत्री विमला ओम उपाध्याय, शारदा सुथार, डॉ. मीना आसोपा, विजयलक्ष्मी हिम्मतासर, डॉ. सुषमा बिस्सा, प्रोमिला गौतम, सुमन कंवर शेखावत, अनु सुथार, सुनीता हटीला , अनुराधा आचार्य, प्रीति चांडक, राजकुमारी मारू, कमलजीत कौर, कमल कंवर तवर, सरस्वती बिश्नोई, सुमन जोशी, भगवती स्वामी, कांता देवी, रेखा भादाणी , सुमन देवी भादाणी, बबीता पुगलिया, उपासना जैन, झमकू देवी, ज्योति विजयवर्गीय, पूर्वा चांडक, संगीता, भगवती, इंदु वर्मा, मृदुला सोलंकी, अर्चना अग्रवाल, शकुंतला स्वामी, पार्षद सुधा आचार्य, पार्षद चारू शर्मा इत्यादि महिला मोर्चा कार्यकर्त्ता उपस्थित रही।
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा जिला महामंत्री सरिता नाहटा ने किया और अन्त में इंदिरा व्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया।