बीकानेर 05 फरवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक एवं सम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजों में उपलब्ध स्टेट कोटा सीटों पर बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. डिग्री पाठ्यक्रम (सत्र 2021-22) में प्रवेश आवंटन हेतु आर.पी.वी.टी.-2021 ऑनलाईन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। चेयरमैन, केन्द्रीय स्नातक प्रवेश मण्डल प्रो. आर.के. सिंह ने बताया कि बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय से संबद्ध दो निजी महाविद्यालय महात्मा गांधी वेटरनरी कॉलेज, भरतपुर एवं आर.आर. कॉलेज ऑफ वेटरनरी एण्ड एनिमल साइंस, देवली (टोंक) को भी प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान की गई है। अतः संबंधित अभ्यर्थी यदि चाहे तो अपने पूर्व में भरे ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म में इन नये महाविद्यालयों की प्राथमिकता को सम्मिलित करते हुए अपनी कॉलेज प्राथमिकता क्रम को नये सिरे से भर कर दोबारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सबमिट कर सकते हैं। इसी प्रकार नये अभ्यर्थी अपनी कॉलेज एवं सीट प्रकार की प्राथमिकता भरकर अपने ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सबमिट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2022 तक रहेगी। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।