बीकानेर, 06 फरवरी। गोधन मित्र द्वारा पुष्करणा सावा के दौरान कन्या विवाह पर हवन के लिए नि:शुल्क कण्डे उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसका वितरण मोहता चौक स्थित संस्कृति- पाटा से किया जाएगा। इससे संबंधित पोस्टर का विमोचन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य तथा कोलकाता की काउंसलर मीना देवी पुरोहित, हीरालाल किराडू, एसडीपी स्कूल के केशव पुरोहित ने किया। गोधन मित्र के महेंद्र जोशी ने बताया कि गोबर के कण्डे से हवन करने पर वायु मंडल पवित्र होता है और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है। इस दौरान संस्कृति पाटा के अध्यक्ष सुंदर लाल जोशी, सचिव कपिल जोशी, उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, मांगीलाल जोशी, रिखब दास बोड़ा, ओम प्रकाश जोशी, बबला महाराज, श्रीनारायण ओझा, बाबूलाल भादाणी ,कवि बाबूलाल छंगाणी, सत्यनारायण जोशी, विजय पुरोहित आदि ने सावे की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किए। गोधन मित्र के महेंद्र जोशी ने आभार जताया।