बीकानेर,08 फ़रवरी। गुलनाज बानो महज 14 साल की बच्ची है जो पिछले 4 सालों से बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करने में अपने जीवन को व्यतीत कर रही है फिलहाल 10 क्लास की पढ़ाई के साथ यह बच्ची आवार पशु को रखने उनकी सेवा करने यदि पशु बीमार हो जाता है या किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है उसकी पूरी देखभाल करती है उन्हें पशु चिकित्सालय तक पहुँचाना उनको ठीक करना इनका मुख्य उद्देश्य रहता है इन्होनें अपने घर के बाहर अस्थाई घर बना रखा है जहां यह आवारा पशु सर्दी और गर्मी से बचने के लिए उसका उपयोग करते हैं इतनी छोटी उम्र में ऐसी सोच काबिले तारीफ है उनको यह प्रेरणा तब मिली जब कुछ लोग आवार पशु को मार रहे थे उस वक़्त यह बहुत छोटी थी इस सम्मान समाहरोह में क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष ,प्रशांत कल्ला और मेहुल पुरोहित मौजूद रहे।