धरना स्थल पर भजन , कीर्तन व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है । धरना स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारी आकर अपना समर्थन गोचर आन्दोलन को दे रहे है ।
आज धरना स्थल पर श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने भाटी से भेंट कर उन्हें अपना समर्थन दिया । गोचर पर चल रहे दीवार निर्माण कार्य के लिए रामनारायण लढ्ढा अक्कासर वालों की और से भाटी को 51 हजार रूपये की सहयोग राशि भेंट की गयी ।
बुधवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने भाटी को वार्ता के लिए बुलाया ।
मुलाकात में भाटी ने कहा कि सर्वोच्य न्यायालय के निर्णय के खिलाफ राज्य सरकार ने जो यह निर्णय लिया है उसको वापस लें । राज्य सरकार ने 2011 में निर्णय लिया था कि मनरेगा के तहत गोचर , चारागाह में पेड़ लगायेगे , अतिक्रमण हटायेगें वो नीति निर्णय भी अभी तक विधमान है उसपर भी क्रियान्वित नहीं हुई हैं । भाटी ने कहा कि 15 दिसम्बर 2021 के मंत्री मण्डलीय निर्णय के बाद नये अतिक्रमण हो रहे है उन्हें भी तुरन्त प्रभाव से रोका जाये । वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की समिति बनाकर वर्तमान में गोचर , औरण में जनहित में भुमि अवाप्ति करने का जो नियम है उसे निरस्त किया जावें । संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर से सकारात्मक चर्चा हुयी जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि राजस्थान सरकार से बात कर तुरन्त ही उनके निर्णय से अवगत करायेगें ।
वार्ता में भाटी के साथ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य , सुरजमाल सिंह नीमराणा , ललित दाधीच , नजरतन किराडू , हेम शर्मा , अंशुमानसिंह भाटी , समाजसेवी देवकिशन चांडक , प्रतापसिंह राठौड़ , एडवोकेट सतपालसिंह शेखावत उपस्थित थे ।
भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि इस अवसर पर कालवी ने कहा कि राजस्थान सरकार का गोचर पर पट्टे काटने का निर्णय गाय के ग्रास पर हमला है । राजस्थान सरकार ने गोचर मुद्दे पर अब तक अपनी आंखें बंद कर रखी थी व बहरे होने का नाटक कर रही थी लेकिन हमें अंधों को रोशनी व बहरों को सुनने की शक्ति देनी आती है । जब इस गोचर पर बिना किसी सरकार की सहयोग से दीवार निर्माण हो सकता है तो बाकी काम भी हम कर सकते हैं हमें बहरों को सुनाना व अंधों को दिखाना आता है । सरकार यदि समय रहते नहीं चेती तो भारत बंद या राजस्थान बंद का आह्वान भाटी का इशारा मिलने पर किया जायेगा । कालवी ने कहा कि राजनेता दलगत राजनीति के कारण चुप बैठे है उनको भविष्य में वोट की चोट हो सकती हैं ।
कालवी ने राजस्थान के सभी सामाजिक संगठनों , संस्थाओं व नेताओं से इस गोचर आन्दोलन पर खुलकर बोलने व सक्रिय सहयोग करने का आह्वान किया । कालवी ने कहा कि भाटी किसी भी काम को बिना अंजाम तक पहुंचाये बीच में नहीं छोड़ते । उन्होंने आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलने की लड़ायी को याद करते हुए कहा कि इस आरक्षण को दिलाने में हमने काफी कुछ खोया है ।
कालवी के साथ धरना स्थल पर कर्णपालसिंह सिसोदिया प्रदेशाध्यक्ष ,करणी सेना शहर अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह , दिलीप सिंह जोधा , नरेन्द्रसिंह चानी , गिरधारी सिंह खिन्दासर , पृथ्वीसिंह जेडी मगरा , नरेन्द्रसिंह गाजुसर साथ थे ।
भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि धरना स्थल पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में दूसरे दिन मुख्य यजमान प्रियंका – नारायण लढ्ढा अक्कासर वालों ने जोड़े सहित भागवत पुराण का पुजन करवाया । बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज ने कहा कि भागवत के चार अक्षर भा से भक्ति ग से ज्ञा व से वैराग्य त से त्याग जो हमारे जीवन में प्रदान करें उसे ही हम भागवत कहते है । इस भागवत में देवी सिंह भाटी जैसे धर्म परायण लोग हमारे साथ तो धर्म कभी गिर नहीं सकता कथा में आज ध्रुव चरित्र , अजमील एवं प्रहलाद चरित्र के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया ।
आज धरना स्थल पर श्रीगंगानगर , हनुमानगढ़ से साहबराम भुवाल , मनीराम तंवर , रघुनाथ धागड़ , रघुवीर देग , विकास नेण , धर्मपाल अपने साथियों सहित धरना स्थल आकर भाटी से कहा कि गोचर की इस लड़ायी में गंगानगर व हनुमागढ़ जिला भी पीछे नहीं रहेगा आपका जिस दिन भी निर्देश मिलेगा हम लोग तन – मन – धन से उस कार्य को अंजाम देगें । आज धरना स्थल पर मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के सचिव रत पुरोहित , वन्दे गोमातरम् परिवार के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सारस्वत अपने पदाधिकारियों के साथ पहुंचे व भाटी को इस गोचर बचाओं आन्दोलन में समर्थन दिया ।
आज धरना स्थल पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से पूर्व पार्षद ओम प्रकाश व्यास , श्याम सुन्दर चांडक , टोकला से चन्द्रवीरसिंह , सांगवीरसिंह , उम्मेदसिंह , छगनसिंह , छगन सुथार , गोमदराम नायक , भैरूसिंह , माधासिंह , चानी से नरेन्द्र शर्मा , बरसलपुर से देवीसिंह , विशालसिंह , फलावाली से लुणाराम जाखड़ , गुलाबअली सरदारगढ़ , दिलीप सिंह हाड़ा सहित सैकड़ों की तादाद में महिला व पुरुष उपस्थित थें ।