जयपुर 11 फरवरी। राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर द्वारा आयोजित 62वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार दिनांक, 13/2/2022 को सांय 4 बजे अकादमी संकुल, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में किया जाएगा।
प्रदर्शनी का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला द्वारा किया जायेगा । श्रीमती गायत्री राठौड, प्रमुख शासन सचिव, श्री पंकज ओझा, संयुक्त शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग, जयपुर कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश कुमार यादव, प्रशासक, राजस्थान ललित कला अकादमी एवं संभागीय आयुक्त, जयपुर द्वारा की जायेगी ।
इस अवसर पर 10 पुरस्कार विजेताओं को उनकी श्रेष्ठ कृतियों के लिये पुरस्कृत किया जायेगा । पुरस्कृत कलाकारों को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये नकद, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ।
प्रदर्शनी रविवार से दिनांक 17 फरवरी, 2022 तक प्रातः 11 बजे से सांय 6 बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ निःशुल्क खुली रहेगी ।