बीकानेर, 11 फ़रवरी। रसगुल्लों की मिठास एवं भुजिया -पापड़ की नमकीन के स्वाद में अपना लोहा मनवा चुके बीकानेर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अपने हुनर से पूरे विश्व में अनूठी छाप छोड़ चुके यहां के कलाकार नीत नये रिकॉर्ड बना रहे है। बाते चाहे संगीत की हो या पेटिंग की या दोनों तरफ लिखावट की। बीकानेर के प्रतिभाशाली युवाओं ने कुछ नया कर शहर को नये आयाम प्रदान किये है। इस बार एक 16 वर्षीय युवा आशीष पुरोहित ने दुनिया की सबसे छोटी पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर शहरवासियों को गौरान्वित किया है।
आशीष ने बताया कि उसने टूथपिक पर साफा बांधकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, इससे छोटा सिर्फ बाल का साइज है। आशीष ने छोटी सी उम्र में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। आशीष की माता श्रीमती श्यामा पुरोहित निजी महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यरत है व पिता योगेश पुरोहित विधि के विद्यार्थी को पढ़ाते है। वे बताते है कि इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड आशीष के नाम पर दर्ज हुआ है। आशीष के द्वारा इसके के लिए आवेदन किया गया था जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के द्वारा स्वीकार किया गया तथा उसके बाद समस्त समस्त कार्यवाही तथा जांच आदि पूर्ण होने के बाद आशीष के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। बीकानेर के लिए यह गर्व का विषय है कि इस छोटी सी उम्र में बीकानेर का नाम इस बच्चे ने रोशन किया है। आपको बता दे कि दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बीकानेर के पवन व्यास के नाम दर्ज है।