बीकानेर, 13 फ़रवरी। राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा रीट की परीक्षा में सुनियोजित षड्यंत्र के साथ धांधली करवाने, पेपर लीक करवाकर परीक्षा में घोटाला कर 26 लाख युवा बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किए जाने के विरोध में और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच एसओजी की बजाय सीबीआई से करवाए जाने की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश भाजपा द्वारा मंगलवार,15 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे राजस्थान विधानसभा का घेराव और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश भाजपा के आह्वान पर बीकानेर से भी सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता इस विधानसभा घेराव कार्यक्रम में भागीदारी करेंगें।
सिंह ने बताया कि बीकानेर शहर से सैंकड़ों कार्यकर्ता विभिन्न साधनों के माध्यम से 15 फरवरी के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के लिए सोमवार रात्रि और मंगलवार, 15 फरवरी प्रातःकाल जयपुर के लिए रवाना होंगे।
उन्होंने बताया कि बीकानेर से सभी कार्यकर्ता मंगलवार को जयपुर पहुंचकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पर एकत्र होंगे और वहां से विधानसभा के लिए कूच करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा शहर जिला बीकानेर के सभी मण्डल , मोर्चा और जिले के कार्यकर्ताओं से व्यापक संपर्क किया जा रहा है।
भाजपा के विधानसभा घेराव के लिए बीकानेर शहर से जिला मंत्री कौशल शर्मा को कार्यक्रम समन्वयक बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात जिला संगठन की बैठक आज भाजपा कार्यालय समतानगर कृषि मण्डी के सामने आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने की जिसमें जिला पदाधिकारी शामिल हुए बैठक में 15 फरवरी 2022 को विधानसभा घेराव के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और देहात की सभी 5 विधानसभाओं से भाजपा कार्यकर्ता बसों व छोटे साधनों से जयपुर पहुंचेंगे जिसमें विधानसभा वार जिम्मेदारी तय की गई
बैठक में जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बताया कि रीट में हुई धांधली पर दोषियों के खिलाफ सीबीआई की जांच की जावे।
तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश जी पूनिया जी के हमले में जो कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने जो गलत व्यवहार किया उन दोषियों को गिरफ्तार किया जावे ।इसी संदर्भ में 15 तारीख को जयपुर विधानसभा का घेराव किया जायेगा , रीट पेपर लीक को लेकर जिलाध्यक्ष ने बताया कि रीट पेपर लीक को लेकर 2600000 लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है भाजपा इसका पुरजोर तरीके से संघर्ष करेगी।
बैठक जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल अरविंद चारण ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर जांगिड़ भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिवर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।