बीकानेर, 17 फरवरी। मिशन अगेंस्ट नारकोटिक्स सब्सटेंस एब्यूज (मनसा) के तहत जनजागरूकता अभियान की गुरुवार को शुरुआत हुई।
इसके तहत कलेक्ट्रेट परिसर और कोटगेट पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आमजन को ‘नशा न करने तथा न करने देने’ का संदेश दिया गया। जागरुकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी ने बताया कि ‘मनसा’ के पहले चरण में 23 मार्च तक जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें नुक्कड़ नाटक के अलावा डिजिटल संकल्प, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली, पैदल मार्च सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया नुक्कड़ नाटकों का मंचन 27 फरवरी तक किया जाएगा। इसमें नगर निगम के डे एनयूएलएम तथा डूंगर कॉलेज के एनसीसी के विद्यार्थी भागीदारी निभा रही हैं।
यहाँ होगा नाटकों का मंचन
इस श्रंखला में 18 फरवरी को नत्थूसर गेट व जस्सूसर गेट, 19 को गंगाशहर व गोगागेट, 21 को शिवबाड़ी चौराहा व जयनारायण व्यास कॉलोनी चौराहा, 22 को पंचशती सर्किल व तुलसी सर्किल, 23 को कीर्ति स्तंभ चौराहा व रोडवेज बस स्टैंड, 24 को लाइन पुलिस चौराहा व कोठारी हॉस्पिटल, 25 को पवनपुरी माताजी मंदिर के पास व मेडिकल चौराहा, 26 को रामपुरा मुख्य बाजार व मुक्ता प्रसाद कॉलोनी मुख्य बाजार तथा 27 फरवरी को सादुल सर्किल चौराहा पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इनमेंअजय सरपटा, कमलजीत कौर, विश्वनाथ बारासा, रूपचंद सरपटा, विजय शर्मा, सुधीर जाणी, गौरव भाटी, नरेश भार्गव, चंद्रप्रकाश, राहुल भाटी, गिर्राज मीणा आदि कलाकार के रूप में भागीदारी निभाएंगे।