बीकानेर 20 फरवरी । मोहल्ला चूनगरान द्वारा वार्ड नंबर 73 के लोगों की मोहम्मद वाकिफ साहब की स्मृति में पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। आयोजनकर्ता एडवोकेट वसीम राजा रिंकू ने बताया कि वार्ड 73 के खिलाड़ियों की क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार की सवेरे 8:00 बजे धरणीधर मैदान में होगा। दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को 21 तारीख को समापन समारोह के दौरान नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती, मोहम्मद फारुख , हाजी मौला बख्श पूर्व कमिश्नर नगर निगम, जियाउर रहमान प्रदेश सचिव कॉन्ग्रेस करेंगे। टीमों का चयन रविवार को वाईस प्रेजिडेंट व जिला चयनकर्ता क्रिकेट टीम के अफरोज खान व अजीज अहमद ने किया।