बीकानेर, 20 फरवरी। राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक संघ { कला वर्ग } के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जोशी ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर राज्य के वरिष्ठ अध्यापको की पदोन्नति संशोधित सेवा नियमों से करने की मांग की हैं ।
जोशी ने ज्ञापन में मांग की है कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एवं राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए वचन बद्ध सरकार ने अपनी केबिनेट के माध्यम से शिक्षा विभाग के 50 वर्ष पुराने नियमों मे बदलाव कर स्नातक और स्नातकोत्तर में सम्मान विषय होने पर ही व्याख्याता पदौन्नति के नियमो का निर्माण किया था लेकिन व्यक्तिगत स्वार्थों के चलते केवल पदौन्नति की ही चाह रखनेवाले शिक्षक इन नियमों को पदोन्नति में रोडा मानकर इन नियमों को न्यायालय तक भी लेकर गये लेकिन माननीय न्यायालय ने भी राजस्थान सरकार के इस निर्णय को गुणवत्ता युक्त शिक्षा की दिशा में उचित कदम मानते हुऐ सभी वाद भी खारिज कर दिए अतः संघ राज्य सरकार से मांग करता है कि सरकार द्वारा संशोधित किये गये नियमों को अमल मे ला कर रूकी प्राध्यापक पदौन्नति शीघ करवा कर बोर्ड परीक्षा से पूर्व विद्यालयो में संबधित विषयों के प्राध्यापक नियुक्त कर बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने का कार्य करवाये जिससें विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम मे आवश्यकता अनुसार उपलब्धि मिल सके ।