दुबई/बीकानेर दिनांक 20 फरवरी 2022। ओलंपिक के बाद खेलों के सबसे बड़े इवेंट दुबई में आयोजित वर्ल्ड पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत के तीरंदाज निशाना साधने के लिए तैयार है भारतीय तीरंदाजी टीम में राजस्थान के श्यामसुंदर स्वामी कंपाउंड स्पर्धा में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे वर्ल्ड चैंपियनशिप में 22 फरवरी से मुकाबले शुरू होंगे टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि 22 फरवरी को पहले कंपाउंड स्पर्धा के मुकाबले आयोजित होंगे जिसमें श्यामसुंदर अपना दमखम दिखाएंगे जोशी ने कहा कि भारतीय टीम में कुल नो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में कुल 250 से अधिक खिलाड़ी वह 40 देश हिस्सा ले रहे हैं कठिन मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीद है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।