बीकानेर, 21 फ़रवरी। व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी शिक्षण समूह द्वारा “राष्ट्र, सुरक्षा और हम” विषयक व्याख्यान का आयोजन 22 फरवरी को प्रातः 10.15 बजे किया जाएगा। आरएसवी ग्रुप के सीईओ आदित्य स्वामी ने बताया कि ज़िंदा शहीद के नाम से विख्यात, विद्वान् विचारक और एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंग। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसवी शिक्षण समूह के सीएमडी सुभाष स्वामी करेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश लदरेचा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
स्वामी ने बताया कि विद्यार्थियों में देशभक्ति के भाव का विकास, देश की रक्षा में योगदान करने के भाव और संस्कारित नागरिक बनने के उद्देश्य से इस विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम हेतु विविध क्षेत्रों के कुछेक चुनिन्दा विशेषज्ञों, चयनित अभिभावकों को भी निमंत्रित किया गया है. संस्थान की प्राचार्य निधि स्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम को यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव भी देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग दो हज़ार लोगों के जुड़ने की संभावना रहेगी।